
गर्मियों का सीजन शुरू हो गया ऐसे में घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। हम गर्मियों में अपने को ठंडा रखने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सहारा लेते हैं। हम जमकर कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं जो हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होती है। कितनी ही रिसर्चों में ये बात सामने आ चुकी है कि ये सब हमारे शरीर के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं हैं। ऐसे में हमें जितना हो सके नेचुरल और घर के पेय पदार्थों को अपने नियमित दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। तो आप जान लीजिये ऐसे ड्रिंक्स के बारे में जो न केवल हाइड्रेट करता है, बल्कि शरीर को डिटॉक्स करता है और वजन भी घटाता है। ये प्रोडक्ट हमारे किचन में मौजूद है। तो ये प्रोडक्ट है सौंफ।