Sunday , May 28 2023

कनाडा में हुई बेटे की मौत, शव भारत लाने को दफ्तरों के चक्कर लगा रहे 80 वर्षीय पिता

एटा. 80 वर्षीय पूर्व फौजी सुभाष चंद्र पांडेय कनाडा से अपने बेटे का शव लाने की कोशिश में पिछले 10 दिनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। उनका बेटा तरुण पांडे (58) ओंटारियो में रहता था और एक श्रमिक ठेकेदार के रूप में काम करता था। एटा जिले के अलीगंज अनुमंडल के रहने वाले सुभाष को उनके बेटे की मौत की सूचना उनके कारोबारी सहयोगी ने 23 अगस्त को दी थी। पूर्व फौजी ने विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है और उनसे शव को भारत लाने का अनुरोध किया है।

पिता का क्या है कहना-

उनका कहना है कि मृत्यु की सूचना मिलने से कुछ घंटे पहले मैंने अपने बेटे से बात की थी।वह एक सफल कारोबारी था। उसका शव कनाडा के एक अस्पताल में है। मैं चाहता हूं कि सरकार उसका शव लाए ताकि मैं उसका अंतिम संस्कार कर सकूं। मैं मंत्रालय से जुड़ने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन अब वे मेरे फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं।’

भारत वापस आने वाला था बेटा-

सुभाष ने बताया कि उनका बेटा अपनी पत्नी के साथ 2004 में कनाडा चला गया था। एक साल तरुण की पत्नी अपने 15 साल के बेटे के साथ एक अलग घर में चली गई। मेरा बेटा अक्सर अपनी पत्नी के व्यवहार से खुश नहीं था। हालांकि, उनका तलाक नहीं हुआ था। सुभाष ने कहा, “मेरे बेटे ने कनाडा की नागरिकता नहीं ली क्योंकि उसकी स्थायी रूप से भारत वापस आने की योजना थी।” एटा के डीएम अंकित अग्रवाल ने कहा कि विदेश मंत्रालय के सचिव को पत्र भेजा गया है। कनाडा से शव लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’