
बाराबंकी. Heavy Rain: बाराबंकी जिलों में बारिश के कारण किसानों (Farmers) की फसल बर्बाद होना शुरू हो गई है। तैयार खड़ी धान की फसल बारिश के बाद खेतों में बिछ गई है। किसानों का कहना है कि धान की फसल खेत में गिर जाने से तैयार धान सड़ जाएगा। जिससे उनके हाथ कुछ नहीं लगेगा। इस बात से किसान काफी परेशान है। वहीं इस बारिश के चलते बाराबंकी जिले के ट्रामा सेंटर सहित शहर के अन्य वार्डों में बारिश का पानी भर गया है। जल निकासी न होने के बाद भरे पानी से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश बनी समस्या
आपको बता दें कि बाराबंकी जिले में लगातार बारिश से लोगों को चौतरफा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बेमौसम बारिश से यूपी के अन्य जिलों सहित बाराबंकी जिले में किसानों की तैयार खड़ी धान की फसल खेत में गिरने लग गई है। खेत में पानी भरने के बाद धान की तैयार फसल गिरने से फसल के सढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। साथ ही सब्जियों की फसल पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। बारिश के कारण हुए बड़े नुकसान के बाद किसानों के चेहरे फीके पड़ गए हैं।
जगह-जगह जलभराव
वहीं इस बारिश के चलते बाराबंकी ट्रामा सेंटर सहित शहर के कई वार्डों में भारी जलभराव हो गया है। इस जलभराव से लोगों का आना-जाना दूभर हो रहा है। लोग नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कुछ ही देर की बारिश के बाद यहां पर जलभराव हो जाता है, लेकिन न ही कोई अधिकारी और न ही नगरपालिका का कोई कर्मचारी इस ओर ध्यान देता है। जिससे हम लोगों को पूरे बारिश भर इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।