Saturday , June 3 2023

राकेश टिकैत ने क्यों की ब्राजील और टर्की से भारत की तुलना, किसानों को इस चीज के लिये किया तैयार

बाराबंकी. Farmer Leader Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने कहा कि देश में हालात बहुत ज्यादा खराब हैं। हमारे देश की सरकार ब्राजील और टर्की की पॉलिसी पर चल रही है। ऐसे में अगर लोग आंदोलन नही करेंगे तो इनकी जमीनें छिन जाएंगी। उन्होंने कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट के लिये छह गांवों की पूरी जमीन किसानों को बिना एक रुपया दिये ही छीन ली गई है। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर अब भी लोग नहीं चेते तो सरकार अनाज को गोदामों में बंद करवाएगी। जमीनों और अनाज पर बड़े घरानों का कब्जा होगा और आपकी रोटी भी तिजोरी में बंद होगी। राकेश टिकैत भाकियू द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने के लिये बाराबंकी आए थे।

बड़ा आंदोलन छेड़ने की कही बात
किसान नेता राकेश टिकैत ने एमएसपी कानून ( Minimum Support Prices- MSP Law) और जमीनों के अधिग्रहण को लेकर एक बार फिर बड़ा आंदोलन छेड़ने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ब्राजील और टर्की की पॉलिसी पर काम कर रही है। जिस तरह ब्राजील में महज 280 लोगों के हाथों में ही देश की 85 फीसदी प्रॉपर्टी है, उसी तर्ज पर यहां की भाजपा सरकार बड़े घरानों को ही प्रॉपर्टी सौंप दे रही है। टिकैत ने कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट के लिये छह गांव की पूरी जमीन किसानों को बगैर एक भी रुपया दिए उनसे छीन ली गई। उन्होंने कहा कि सरकार कहती है कि 1942 में ये जमीन अंग्रेजी हुकूमत ने ले ली थी। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर देश आजाद हो गया था, तो ये गांव क्यों नहीं आजाद हुए।

किसानों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इसलिए किसान आंदोलन के लिए तैयार रहें। जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान हर स्तर पर परेशान है। उसकी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं राकेश टिकैत ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह हाईवे पर ट्रैक्टर लेकर आएं तो नियंत्रित गति में एक साइड से चलें। क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही मुसीबत खड़ी कर सकती है। ट्रैक्टर चलाते वक्त आम लोगों को असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखें। ट्रैक्टरों की अनियंत्रित गति के चलते ही हाईवे पर हादसे हो रहे हैं।

सरकार ही कराये यह काम
राकेश टिकैत ने कहा कि सामूहिक विवाह कराना एक बड़ा पुण्य का काम है। सरकार को इससे सबक लेना चाहिए और ब्लॉक स्तर पर इस तरह के आयोजन कराने चाहिए। उन्होंने व्यापारियों और उद्योगपतियों से भी ऐसे कार्यक्रम कराने की अपील की। उन्होने कहा कि इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और आज के युवाओं को इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, क्योंकि संस्कार बहुत जरूरी है।

11 सालों से किसान संगठन करा रहा सामूहिक विवाह
आपको बता दें कि बाराबंकी जिले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा हर वर्ष सामूहिक कन्या विवाह और निकाह कार्यक्रम करवाया जाता है। बाराबंकी जिले में किसान यूनियन के कार्यकर्ता एक अभियान चलाकर लगातार 11 सालों से गरीब लड़कियों और लड़कों का सामूहिक विवाह और निकाह करवाते रहे हैं। इस बार भी इन किसानों ने लगभग 88 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया। कार्यक्रम में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में 88 जोड़ों की शादी कराने पर किसान यूनियन कार्यकर्ताओं की राकेश टिकैत ने जमकर प्रशंसा भी की।