Thursday , June 1 2023

मृत्यु के बाद करिये अपने नेत्र दान, दो लोगों को मिलेगी आंखो की रोशनी, बस सही समय पर लेना होगा फैसला

बाराबंकी. Eye Donation: जनपद बाराबंकी के सफेदाबाद में स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया गया। 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाए गए राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े को लेकर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में लोगों को जागरूक करते हुए डॉक्टरों ने आंख दान करने की अपील की। इस दौरान हॉस्पिटल के डाक्टरों ने कहा कि मृत्यु के बाद एक आदमी के आंख दान करने से 2 लोगों को रोशनी मिलती है। यह बहुत ही पुण्य का काम होता है। इसलिये सभी को आगे आकर अपने नेत्र दान करने चाहिये। डाक्टरों के मुताबिक मृत्यु के चार घंटे के भीतर अगर नेत्र आई बैंक में पहुंच जाएं, तो इससे दो लोगों को रोशनी मिल जाएगी। इसलिये सभी को सही समय पर अपने नेत्र दान का फैसला कर लेना चाहिये। जिससे मृत्यु के बाद आप किसी और को रोशनी दे सकें।

सही समय पर करें नेत्रदान
आपको बता दें कि देश भर में हर साल 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक मनाए जाने वाले नेत्रदान पखवाड़े का मकसद भी यही है कि लोगों में नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियां दूर की जाएं। मोटे अनुमान के अनुसार भारत में लगभग 1 करोड़ 80 लाख व्यक्ति अंधता के अभिशाप से ग्रसित है। इसी अभिशाप को दूर करने के लिए 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। इस दौरान लोगों को नेत्रदान करने के लिए जागरूक किया जाता है।

लोगों को किया गया जागरुक
बाराबंकी जिले के हिंद मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग द्वारा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। 8 सितंबर को नेत्रदान पखवाड़े का समापन किया गया। इस दौरान चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एसएनएस यादव ने बताया कि मृत्यु के बाद एक आदमी के आंख दान करने से 2 लोगों को रोशनी मिलती है। यह बहुत ही पुण्य का काम है। मृत्यु के चार घंटे के भीतर अगर नेत्र आई बैंक में पहुंच जाएं, तो इससे दो लोगों को रोशनी मिल जाएगी। इसलिये सभी को सही समय पर अपने नेत्र दान का फैसला कर लेना चाहिये। जिससे मृत्यु के बाद आप किसी और को रोशनी दे सकें।