
नई दिल्ली. अगर आपके पास भी भविष्य कर्मचारी संगठन निधि (EPFO) का खाता है तो फिर ये खबर आपके लिए जरूरी है। ईएफओ बोर्ड अपने सभी सब्सक्राइबर्स को आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस का कवरेज देने का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। सूत्रों की मानें तो इस महीने के आखिर तक इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत योजना की की शुरुआत की थी। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज दिया जाता है। मतलब इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराया जा सकता है। देश में 7 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी ईफफओ से जुड़े हैं।
आयुष्मान योजना के बदले EPFO सब्सक्राइबर्स से 111 रुपए का प्रीमियम लिया जाएगा। यह 111 रुपए ईएफओ की ओर से वहन किये जाएंगे। EPFO सब्सक्राइबर्स को यह प्रीमियम नहीं भरना होगा। प्रस्ताव में बताया जा रहा है कि EPFO के पेंशनर्स और उनके जीवन साथी को भी इस योजना का हकदार माना जाएगा।
7 लाख रुपए का मिलता है रिस्क कवर
ईपीएफओ की तरफ से हर कर्मचारी के लिए एम्प्लॉइज डिपोजिट लिंक्ड इंश्योरेंस बीमा योजना चलाई जाती है। EPF और EPS के कॉम्बिनेशन के साथ काम करने वाली इस योजना के तहत 7 लाख तक का जीवन बीमा कवर दिया जाता है। नौकरी के दौरान किसी कर्मचारी की मौत होने पर नॉमिनी को 7 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिल सकती है। अब आयुष्मान योजना का लाभ मिलने के बाद कर्मचारी 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: अभी तक नहीं बना है आयुष्मान कार्ड तो 30 सितंबर तक बनवा लें, चल रहा है विशेष अभियान