
स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड को इकलौता वर्ल्ड कप जिताने वाले धाकड़ आलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे इंटनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सभी हैरान कर दिया है। मैनचेस्टर में आज 19 जुलाई को वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेलेंगे। दुनिया भर के क्रिकेटरों के साथ ही उनके समर्थकों के लिए यह फैसला किसी स्ट्रोक से कम नहीं है। समर्थकों का कहना है कि उनमें अभी लंबी क्रिकेट बाकी है वहीं, बेन स्कोक्स ने कहा कि इस फॉर्मेट में मैं अपना 100 फीसदी नहीं दे पा रहा हूं। मैं चाहता हूं मेरी जगह कोई और मुझसे बेहतर करे।