
सुनें पूरी खबर…
स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड को इकलौता वर्ल्ड कप जिताने वाले धाकड़ आलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे इंटनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सभी हैरान कर दिया है। मैनचेस्टर में आज 19 जुलाई को वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेलेंगे। दुनिया भर के क्रिकेटरों के साथ ही उनके समर्थकों के लिए यह फैसला किसी स्ट्रोक से कम नहीं है। समर्थकों का कहना है कि उनमें अभी लंबी क्रिकेट बाकी है वहीं, बेन स्कोक्स ने कहा कि इस फॉर्मेट में मैं अपना 100 फीसदी नहीं दे पा रहा हूं। मैं चाहता हूं मेरी जगह कोई और मुझसे बेहतर करे।
बेन स्टोक्स ने 25 जुलाई 2011 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 2919 रन और 74 विकेट हैं। इस फॉर्मेट में स्टोक्स ने 3 शतक और 21 अर्धशतक जमाये हैं। एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। 11 साल के क्रिकेट करियर में बेन स्टोक्स ने कई कीर्तिमान बनाये। खासकर 2019 के वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में खेली उनकी पारी भला कौन भूल सकता है। वह बेन स्टोक्स ही थे जो न्यूजीलैंड की जीत के बीच में चट्टान की तरह खड़े हो गये। इस मैच में उन्होंने 84 रन की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड का पहली बार वर्ल्ड जीतने का सपना पूरा किया था। इस मैच में वह प्लेयर ऑफ दि मैच भी रहे थे।
बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं
दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों ने बेन स्टोक्स को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। विराट कोहली ने कहा कि आप सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं, जिनके खिलाफ मैंने कभी खेला है। सम्मान। इंग्लैंड क्रिकेट ने ऑलराउंडर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और लिखा- 11 साल और अनगिनत वनडे यादें धन्यवाद बेन स्टोक्स। वहीं, आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ”2010 में ICC मेन्स U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेने से लेकर 2019 में ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन बनने तक। एक विशेष ODI खिलाड़ी और क्या करियर है! धन्यवाद बेन स्टोक्स।”
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड पर भारी पड़ी पंत-पांड्या की जोड़ी, टी20 के बाद वनडे सीरीज भी जीती