Thursday , June 1 2023

Loan Interest Rate Hike: आम आदमी पर और बढ़ा ईएमआई का बोझ, इन चार बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दर

लखनऊ. Loan Interest Rate Hike– महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को एक और जोर का झटका लगा है। देश की चार प्रमुख बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा किया है, जिसके बाद होमलोन की ईएमआई और बढ़ गई है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने लोन की ब्याज दरों में 0.05 फीसदी का इजाफा किया है। पंजाब नेशनल बैंक ने एमसीएलआर में 0.15 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है, जबकि आईसीआईसीआई और बैंक ऑफ इंडिया ने भी लोन पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। इसके बाद ईएमआई और बढ़ गई है।

सुनें- आज की बड़ी खबरें

बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर बढ़ा दिया है। नई दरों के हिसाब से अब ये ओवरनाइट लोन के लिए 6.70% होगा जबकि एक महीने के लोन के लिए 7.05%, तिमाही 7.10%, छमाही 7.20% और एक साल के लिए 7.35% और 3 साल या उससे ज्यादा समय के लोन के लिए ब्याज दर 7.70% होगा।

आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने लोन के लिए MCLR को बढ़ाया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अब ओवरनाइट लोन के लिए नई ब्याज दर 7.30%, मंथली 7.30%, तिमाही 7.35%, छमाही 7.50% और एक साल या उससे ज्यादा समय के लोन के लिए ये 7.55% होगी।

एचडीएफसी बैंक
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी ने अपने लोन की ब्याज दरों में 0.05% की बढ़ोतरी की है। अब 30 लाख रुपये तक के होम लोन के लिए महिलाओं को जहां अब 7.10% ब्याज देना होगा वहीं, अन्य के लिए ये 7.15% होगा। इसी तरह 75 लाख रुपये तक के लिए लोन पर अधिकतम ब्याज दर 7.40% और उससे ऊपर के लोन के लिए 7.50% होगी।