
बाराबंकी. Eid-Ul-Fitra 2022 in Barabanki: आज पूरे देश में आज ईद-उल-फितर धूम-धाम से मनाई जा रही है। एक महीना रोजा रखने के बाद बाराबंकी की अलग-अलग मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की, साथ ही एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद भी दी। अब लोग सेवइयां बांटकर और खाकर खुशियां मना रहे हैं। इस मौके पर बाराबंकी के जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह और एसपी अनुराग वत्स ने बाराबंकी के पीरबटावन की ईदगाह में पहुंचकर लोगों को ईद (Eid) की बधाई दी है। इस मौके पर डीएम-एसपी ने कहा कि यह त्योहार हमारे समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। सभी को को ईद मुबारक!
लोग एक-दूसरे को दे रहे बधाई
देशभर में आज पूरे धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद के साथ ही अल्लाह की बरकत का महीना रमजान खत्म हो जाता है। बाराबंकी में भी ईद आज मनाई जा रही है। बाराबंकी की सभी मस्जिदों और ईदगाह पर आज सुबह ईद की नमाज पढ़ी गई। बाराबंकी में ईद-उल-फितर के मौके पर पीरबटावन में स्थित ईदगाह में लोगों ने नमाज अदा की। ईद उल फित्र को मीठी ईद भी कहा जाता है। नमाज के बाद लोगों ने घरों में सेवईं और खीर समेत कई बेहतरीन पकवान बनाकर और एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाराबंकी में होली हो या ईद सभी त्योहारों को मिलकर अमन-चैन के साथ मनाया जाता है।
दो साल बाद की ईद और भी खास
वहीं ईदगाह में नमाज आदा करने के बाद ताज बाबा राइन, मो. आसिफ समेत बाकी लोगों ने बताया कि ईद का त्योहार हमारे समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने योगी सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक नमाज पढ़ी। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर के बाद हम लोग दो साल बाद ईद मना रहे हैं। ऐसे में इस बार की ईद हमारे लिये और भी ज्यादा खास है।