
लखनऊ. Success Story- Edugorilla. 2012 में बीटेक पास करके रोहित मांगलिक(Rohit Mangalik) ने आईटी सेक्टर की कई निजी कंपनी में काम किया| तभी कंपनी में एक आयोजन में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम (Abdul Kalam) से मुलाकात हुई। जिसमे कलाम जी ने कहा था कि ‘कभी अपने बारे में मत सोचो, जब देश के लिए सोचोगे तो कुछ बेहतर कर पाओगे’। उनकी इस बात ने रोहित को काफी ज्यादा प्रभावित किया और कुछ नया करने की चाहत के साथ रोहित ने 2017 में नौकरी छोड़ दी और edugorilla नाम की कंपनी की शुरुवात की जो आज बुलंदियों को छू रहा है| Edugorilla आज दुनिया के टॉप टेन एजुकेशन सेक्टर में से एक है। मौजूदा वक्त में कंपनी से संचालित कोर्स से 70,000 छात्र जुड़े हुए हैं। रोहित का दावा है कि आने वाले वक्त में इंस्टिट्यूट शहर के 500 कर्मचारियों को रोजगार देगा।
नौकरी छोड़ने के बाद क्या किया?
रोहित ने नौकरी छोड़ने के बाद सबसे पहले सात कर्मचारियों के साथ मिलकर करियर काउंसलिंग शुरू की। छोटे शहर से काम शुरू करने पर कई परेशानियां आईं और फेल भी हो गए। लेकिन हिम्मत नहीं हारी और लखनऊ के पत्रकारपुरम से दफ्तर शुरू करते हुए काम शुरू किया। लेकिन वहां पहले से ही बड़ी कंपनियां मौजूद थी, जिसके आगे रोहित का यह काम भी नाकाम रहा|
दोनों हार के बाद ली सीख
रोहित का कहना है कि दोनों बार नाकाम हुए स्टार्टअप से उन्हें यह पता चल गया की काउंसलिंग सेक्टर में वह अभी कुछ और बेहतर नहीं कर सकते| इसलिए उस सेक्टर में काम करना होगा जहां कोई ध्यान नहीं देता।
Edugorilla की शुरुवात कब और कैसे हुई?
Edugorilla को स्टार्ट करने से पहले रोहित मांगलिक सबसे पहले बच्चों की परेशानी को समझने के लिए उनके बीच गए। वहां से पता चला कि इंटर पास करने के बाद बच्चों को कोई गाइड करने वाला नहीं होता है। जैसे- किस सेक्टर में जाएं? कब तैयारी करें? किस परीक्षा की तैयारी करें? तब इन्हीं सवालों के सामाधान के लिए साल 2020 में एक छोटे से ग्रुप के साथ ‘एडुगोरिल्ला’ नाम से ऐप बनाया। यह ऐप छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की सही जानकारी देता है।
Edugorilla app कैसे हुआ बना लोकप्रिय एप?
इस ऐप को घर-घर पहुंचाने के लिए रोहित की कंपनी ने कई कोचिंग इंस्टिट्यूट से मिलकर उन्हें इसकी खूबियों के बारे में बताया। ऐप में देश भर में पुलिस भर्ती से लेकर पटवारी समेत 1600 भर्ती परीक्षा का पूरा पैकेज शामिल था। इस पैकेज में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा पास करने की सही गाइडलाइन दी गई। और टीम की कड़ी मेहनत के बदौलत देश भर के 3000 इंस्टिट्यूट से कंपनी ने करार किया। और ऐसे धीरे-धीरे यह एप छात्र/छात्रों के बीच मशहूर होता चला गया|
Edugorilla app में क्या सुविधा मिलती है?
मौजूदा वक्त में कंपनी से संचालित कोर्स से 2 करोड़ से ज्यादा छात्र जुड़े हुए हैं। देश के विभिन राज्यों के सभी छोटे-बड़े परीक्षाओं को मिलाकर लगभग 1630 परीक्षाओं की तैयारी करवाता है और 73,347 टेस्ट उपलब्ध हैं| साथ ही डेली न्यूज़ और करंट अफेयर्स भी वेबसाइट पर उपपलब्ध है| मौक इंटरव्यू, टेस्ट सीरीज की सुविधा भी इस एप के जरिये मिलती है| परीक्षा से संबंधित किताबों का पूरा पैकेज ई-कॉमर्स साइट्स पर बहुत ही कम दामों में उपलब्ध है। रोहित का दवा है की देश भर के पांच लाख से अधिक छात्रों को एडुगोरिल्ला ऐप से जोड़कर सरकारी नौकरी दिलवाने में मदद करेगा।