Saturday , June 3 2023

मुख्तार अंसारी व करीबियों के ठिकानों पर ईडी का छापा

लखनऊ. ED raids Mukhtar Ansari. बाहुबली मुख्तार अंसारी पर अब प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है। जांच एजेंसी ने गुरुवार सुबह ही दिल्ली, लखनऊ, मऊ व गाजीपुर में मुख्तार व उसके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। मुख्तार के मुहम्मदाबाद स्थित घर पर भी ईडी ने डेरा डाला है। इसके अतिरिक्त विक्रम अग्रहरी, गणेश समिश्रा के ठिकानों, खान बस सर्विस के मालिक के ठिकानों पर भी ईडी ने छापा मारा है। ईडी की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ सभी आवासों को घेर कर छापेमारी की है। यह सभी मुख्तार के करीबी हैं।

ये भी पढ़ें- AK-203 Assault Rifle- दुश्मनों की खैर नहीं, भारतीय सेना हुई हाईटेक एके-203 से लैस, जानें क्या है खास

पंजाब में मुख्तार को VVIP ट्रीटमेंट मिला था-

इससे पहले मुख्तार अंसारी पर बड़ा खुलासा हुआ है। आरोप है कि मुख्तार अंसारी को रूपनगर जेल में VVIP ट्रीटमेंट मिला था। पंजाब की आप सरकार ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। जिसमें पता चला कि पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अंसारी का केस लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए वकील को लगाया था। वकील पर 11 लाख रुपये प्रति सुनवाई के हिसाब से कुल 55 लाख रुपये खर्ज किए गए।

माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है। उनके खिलाफ शत्रु संपत्ति के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने भी आरोप तय किए हैं, जिसमें अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी। कोर्ट ने मुख्तार को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने पर आरोपों की हस्ताक्षर युक्त कॉपी सौंपने के भी निर्देश दिए हैं।