Sunday , May 28 2023

जम्मू-कश्मीर और पंजाब के साथ हिल गया दिल्ली-NCR, भूकंप के तेज झटकों से मचा हड़कंप, सहम गये लोग

Earthquake in Jammu Kasmir, Punjab and Delhi NCR: जम्मू-कश्मीर, पंजाब और दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। शनिवार की सुबह करीब पौने दस बजे ये झटके महसूस किए गए। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली-NCR (नोएडा) और चंडीगढ़ में भी भूकंप के झटके आने के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि देश में अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई हैं। इधर पाकिस्तान में भी 5.7 तीव्रता के भूकंप की खबर सामने आई है।

यहां रहा भूकंप का केंद्र
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान बॉर्डर पर हिंदुकुश की पहाड़ियों के पास था। हालांकि पहले जानकारी यह आई थी कि पाकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 7.3 रही और इसका केंद्र इस्लामाबाद से करीब 189 किलोमीटर दूरी पर था। बाद में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर पर था।


कश्मीर में खतरा
आपको बता दें कि कश्मीर पहाड़ी इलाका है, ऐसे में यहां पर भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है। एक्सपर्ट भी मानते हैं कि इस क्षेत्र में बड़ा भूकंप आ सकता है। ऐसे में लोगों में इसका डर हमेशा बना रहता है। यहां पर तो छोटा भूकंप भी लोगों को खौफजदा करने के लिए काफी रहता है।

भूकंप आने पर सावधानी?
एक्सपर्ट की मानें तो भूकंप के झटके महसूस होने पर बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले अगर आप किसी बिल्डिंग में मौजूद हैं, तो फिर बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। बिल्डिंग से नीचे उतरते हुए लिफ्ट से बिल्कुल भी नहीं जाएं। यह आपके लिए भूकंप के समय काफी खतरनाक हो सकता है। वहीं अगर बिल्डिंग से नीचे उतरना संभव नहीं हो तो फिर पास की किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाना चाहिये, जिससे आप नुकसान से बच सकें।