दिल्ली. Amazon Flipkart Udaan जैसे तमाम E-commerce platform छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों के कारोबार को फलने फूलने में मदद कर रहे हैं। एक्पर्ट्स का कहना है कि ई-कॉमर्स ही फ्यूचर है और जो विक्रेता इस बात को जितना जल्दी समझ ले रहे हैं वह उतने ही फायदे में हैं, लेकिन छोटे व्यापारी इस मामले में अभी भी पीछे है। उन्हें आगे लाने के लिए अब सरकार खुद का E-commerce platform लाने जा रही है। Paisa Yeh Paisa के आज के एपीसोड 20 में जानिए कि क्या है कि सरकारी E-commerce platform और आम जन इससे लाभान्वित कैसे होगा।