दिल्ली. Doctor Strange in the Multiverse of Madness Review. ‘Spider Man No Way Home’ के बाद से मल्टी वर्स कॉन्सेप्ट के दरवाजे खुल गए थे। Doctor Strange के दूसरे पार्ट में तो टाइटल में ही ये शब्द है। तो बिना चकित हुए कई मार्वल कैरेक्टर्स (Marvel characters) की एंट्री की उम्मीद आप कर सकते हैं।लेकिन क्या वो काफी है? क्या फिल्म स्पाइडर मैन नो वे होम जैसा सर्पराइज पेश करके मनोरंजन कर पाती है? आईये जानते हैं।
डॉ स्ट्रेंज (Benedict Cumberbatch) के इस युनिवर्स में एक बच्ची America (Xochitl Gomez) की एंट्री होती, और वो कोई आम बच्ची नहीं हैं। वो मल्टीवर्स के दरवाजे खोलकर आसानी से दूसरे युनिवर्स में सैर कर सकती है, लेकिन उसकी ये ताकत कोई हासिल करके अपनी दुनिया बनाना चाहता है। लेकिन Dr. Strange को उस बच्ची को उससे बचाना होगा? इसमें में वो वांडा (Elizabeth Olsen) की मदद भी लेता है। और इस कोशिश में वो तमाम दूसरे युनिवर्स में पहुंचता है, जहां उसकी वहां से सुपरहीरोज से मुलाकात होती है। लेकिन क्या वो सभी Dr Strange की मदद करते हैं? क्या होता है जब Dr Strange दूसरे युनिवर्स में अपने ही अवतार से मिलते हैं? Dr. Strange in the multiverse of madness आपको इन सभी सवालों के जवाब देती है।
सबसे पहले बता दें कि फिल्म के निर्देश वहीं सैम रैमी हैं, जिन्होंने सबसे पहली Spider Man Trilogy औऱ Evil Dead जैसी डरावनी फिल्में बनाई हैं। इस फिल्म में भी उनके सिगनेचर हॉरर अलीमेंट्स हैं। इसलिए इसे पहली एमसीयू (MCU) हॉरर थ्रिलर भी कहा जा सकता है। ये हॉरर कब और कैसे आपको चीखने चिल्लाने पर मजबूर करता है, ये फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। लेकिन फिल्म का एक सीन दिल दहला देगा, जहां कई लोगों का एक के बाद मर्डर हो रहा होता है। एक पल के लिए दिल बोल उठेगा “हाय राम Thanos वापस आ गया क्या? ये क्या है, क्यों है? फिल्म देखिए और जानिए। कई एक्शन सीक्वेंस फिर से सीट पर उछलने पर मजबूर कर देंगे।
वहीं फिल्म तो डॉ स्ट्रेंज की है, लेकिन कहानी ज्यादातर Wanda के ईर्द-गिर्द घूमती दिखती है। जिनका कैरेक्टर शानदार तरीके से लिखा गया है और उतने ही शानदार तरीके से Elizabeth Olsen द्वारा निभाया गया है। उनकी स्क्रीन प्रेसेंस सब पर भारी पड़ती है। डॉ स्ट्रेंस भी उनके आगे कम लगने लगते हैं। हावभाव, गुस्सा और ईमोशन्स सब बराबरी से वह पेश करती हैं। टीवी सीरीज ‘Wanda Vision’ के बाद वो पहले से ज्यादा अपीलिंग लगती हैं। Benedict Cumberbatch अपने स्ट्रेंज अवतार में फिर से जान फूंकते नजर आते हैं। एक्शन के साथ-साथ उनकी एकआध जगह कॉमेडी टाइमिंग भी कमाल है। वहीं Rachel McAdams, (Dr strange की प्रेमिका के रूप में) और Benedict Wong (Dr Strange के मित्र के रूप में) शानदार काम किया है।
कुल मिलाकर फिल्म ढासू है। The Nh Zero की ओर से फिल्म को दिए जाते हैं 3.5 स्टार्स। हां, स्पाइडर मैन नो वो होम के तुलना में फिल्म कम मनोरंजक है, लेकिन फिर भी इसमें बहुत कुछ है देखने को और याद रखने को।