लखनऊ. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते ही election commission ने सभी तरह के election campaign पर रोक लगा चुकी है। मतलब no road-shows और no ground rallies। फिलहाल 22 जनवरी तक यह रोक जारी रहेगी। ऐसे में political parties के पास विकल्प है कि वो डिजिटल प्लैटफॉर्म का रुख करें और promotional campaign चलाए, लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें भी पैसा कुछ कम नहीं लगता। करोड़ो रुपए का खर्च यहां पर भी आता है। इस वीडियो में जानिए कि social media पर कैंपेन कैसे और कितने रुपए में होता है।