Thursday , June 1 2023

Diesel Price Hike- Bulk Oil customers के लिए 25 रुपए की बढ़ोत्तरी आम जनता को कितनी पड़ सकती है भारी

दिल्ली. चुनाव खत्म होते-होते सोशल मीडिया पर काफी बज्ज था और आर्थिक जानकारों का भी कहना था कि पेट्रोल-डीजल के दामों का जो प्रेशर कुकर हैं वो कभी भी फंट सकता है, मतलब दाम तेजी से बढ़ेंगे, लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं और कब तक नहीं होगा ये आज हम आपको आगे बताएंगे, लेकिन दूसरे छोर से डीजल के दाम थोक ग्राहकों के लिए बढ़ा दिए गए हैं। लेकिन क्या आम जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा? Paisa Yeh Paisa Episode 15 में Diesel के भाव में आई इस तेजी को समझेंगे, साथ ही आम जनता पर इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है.. उसे भी जानने की कोशिश करेंगे।