दिल्ली. Delhi NCR weather forecast. गुरुवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर वालों के चेहरे पर राहत लेकर आई। राहत बीते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से। मॉनसून ने आखिरकार दस्तक दी जिससे तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव में तेज बारिश हुई। जो लगातार कभी धीमे, तो कभी तेज जारी रही। इससे दफ्सर जा रहे लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई जगह जल भराव की स्थिति भी आ गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि 4 जुलाई तक ऐसे ही बारिश होगी। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। देखें वीडियो.