Sunday , May 28 2023

Weather Forecast- दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव में फिर जोरदार बारिश, मौसम विभाग का अनुमान, बुधवार तक होती रहेगी हल्की से तेज बारिश

दिल्ली. Weather forecast. दिल्ली एनसीआर में दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। तापमान में गिरावट दर्ज की गई। गुड़गांव, फरीदाबाद, दिल्ली, नोएडा में शाम चार बजे का बाद से बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया था। पांच बजे के करीब इन जिलों में झमाझम बारिश होने लगी। मौसम विभाग ने पहले ही सोमवार को बारिश की भविष्यवाणी कर दी थी। दिल्ली को उमस भरे मौसम से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इससे पहले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जूझना पड़ रहा था।

ये भी पढ़ें- Jharkhand- एकतरफा प्यार में 16 साल की लड़की को जिंदा जलाया, मौत के बाद सुलग रहा झारखंड, कई जगह प्रदर्शन, पुलिस बल तैनात

पहले गुड़गांव में हुई बारिश

बारिश का सिलसिला गुड़गांव से शुरू हुआ। झमाझम बारिश से तापमान में भी गिरावट आई। फिर दिल्ली के कुछ इलाकों में और उसके बाद फरीदाबाद में करीब 6.30 बजे बारिश शुरू हुई और तापमान में गिरावट भी देखने को मिली। नोएडा में भी बारिश देखने को मिली। दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 36 तो न्यूनतम 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

ये भी पढ़ें- Hatyaharan Teerth: हरदोई जिले का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है हत्याहरण, ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति के लिए भगवान राम भी आये थे यहां

क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी-

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में बुधवार तक हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है। इससे तामपान में मामूली गिरावट के आसार हैं। इसके बाद सप्ताह के अंत तक बारिश का अनुमान नहीं है। दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली की तरह ही रहने वाला है।