Thursday , June 1 2023

दयाशंकर का अल्टीमेटम, इन लोगों का पटल चेंज होगा

बलिया. बलिया में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया, साथ ही महिला अस्पताल का जायजा लिया। जिला अस्पताल में मिली कमियों से नाराज दयाशंकर ने सीएमओ और सीएमएस को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जिसका भी तीन साल से ऊपर हो चुका है। उसका पटल चेंज हो, पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री भी चाहते हैं की पटल चेंज हो। लेकिन बलिया में ऐसा नहीं हुआ है। मुझे बार-बार शिकायत आती है। बहुत सारे लोग हैं जो अभी भी जमे हुए हैं। वही पूर्व मंत्री और सपा नेता नारद राय ने हाल में जो शिशु मंदिर की जांच पर टिप्पड़ी की थी उस पर कहा कि सवाल पर कहा कि नारद राय के घर के बगल में शिशु मंदिर चलता है , थोड़ा वहां जाकर देखे पहलें। नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर कहा कि हम लोग सेवा पखवाड़े के रूप में मोदी जी का जन्मदिन मना रहे हैं।