नई दिल्ली. Cryptocurrency यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। सरकार बिटक्वाइन (Bitcoin) व अन्य सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को बैन कर सकती है। शीतकालीन सत्र में इसको लेकर ‘द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021’ बिल पेश होगा। अंतिम फैसला उसी दौरान लिया जाएगा। वहीं आरबीआई की अपनी डिजिटल करेंसी को लॉन्च किया जा सकता है। क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार देश की डिजिटल करेंसी को लाने की तैयारी काफी समय से कर रही थी और अब इसका रास्ता साफ होता दिख रहा है। जारी किए गए आधिकारिक दस्तावेज में बताया गया है कि बिल में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली आधिकारिक डिजिटल करेंसी को बनाने के लिए एक फ्रेमवर्क बनाने की भी मांग की गई है।
बिल पेश होने की खबर के बाद क्रिप्टो यूजर्स में क्रिप्टो बैन का डर साफ देखने को मिला। WazirX जैसी क्रिप्टो एक्सचेंज एप्स पर यूजर्स ने अपनी-अपनी क्रप्टो को तेजी से बेचना शुरू कर दिया। WazirX एप तो काफी धीमे पड़ गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगी।