
गाजियाबाद. योगी सरकार उत्तर प्रदेश पुलिस का खौफ बदमाशों में साफ देखने को मिल रहा ह। गाजियाबाद में पुलिस एनकाउंटर में चोटिल एक बदमाश में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। वह कहता दिख रहा है कि योगी जी इस बार माफ कर दीजिए, फिर कभी किसी को गलत नजर से देखेंगे नहीं, न ही गलत बोलंगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल शनिवार की भोर सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें ताबड़तोड़ गोलियां भी चलीं। इसमें दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े ये दोनों बदमाश गैस गोदाम पर हुई 1 लाख 54 हजार की लूट में वांछित हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पकड़े जाने पर इसके होश ठिकाने आ गए और वह सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित कर अब कभी भी अपराध न करने की कसम खाता दिख रहा है।
यह कह रहा अपराधी-
घायल बदमाशों को दो लोग पुलिस गाड़ी की ओर ले जा रहे हैं। इस दौरान वह बोल रहा है कि ‘जिंदगी में कभी गलत नहीं करूंगा। कभी किसी को गलत नजर से भी नहीं देखूंगा। योगी जी इस बार मुझे माफ कर दो। अब न गलती करूंगा और न ही किसी को कहूंगा। योगी जी माफी चाहते हैं, योगी जी माफ कर दो। वह कई दफा सीएम योगी से बार-बार माफी मांगता दिख रहा है।
पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। इनके कब्जे से लूट के पैसे, अवैध हथियार और बाइक बरामद हुए हैं। घायल बदमाश सीएम योगी से माफी मांग रहा है और अब अपराध नहीं करने की गुहार लगा रहा है।