Thursday , June 1 2023

Covid-19 Vaccination of 15-18 years Children : पहली डोज के बाद जानिए CMS school students के First Reactions

लखनऊ. Covid-19 Vaccination of 15-18 years Children- उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में 03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पहले दिन देश के करीब 37 लाख से अधिक बच्चों को कोरोना का टीका लग चुका है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में 15 से 18 साल के बच्चों के कोविड टीकाकरण का शुभारम्भ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने कोरोना की खुराक ली। कोरोना का टीका लगवाने आये CMS station road के स्टूडेंट्स ने The NH Zero से बातचीत में बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। इस दौरान गार्जियन भी काफी संतुष्ट नजर आये। सीएमए, स्टेशन रोड की प्रिंसिपल दिपाली गौतम ने वैक्सीनेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा। बच्चों को वैक्सीनेट कर रहे डॉक्टर्स/नर्स ने कहा कि पहले दिन बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के दौरान पूरी सतर्कता बरती जा रही है।