
लखनऊ. Omicron News Update- देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले दिन पर दिन बढ़ते दिख रहे हैं। रविवार को एक दिन कोरोना के 17 नये मामले सामने आये, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या की 21 हो गई है। राजस्थान के जयपुर में एक ही परिवार के चार सदस्य तो महाराष्ट्र के पिपरी चिंचवाड़ में एक ही परिवार को छह संक्रमित मिलने से हड़कम्प मच गया है। इतना ही नहीं, देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन का नया मरीज मिला है। जानकारी के मुताबिक, इनमें से अधिकतर मामले अफ्रीकी देशों से आए हैं या इस तरह के लोगों के संपर्क में आने से आए हैं। देश में ओमिक्रॉन का पहला केस कर्नाटक में देखने को मिला जिसके बाद अब दिल्ली समेत 5 राज्यों में वेरिएंट के मामले दर्ज हो गए हैं।
पांच राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले
- राजस्थान में नौ मामले
- महाराष्ट्र में आठ मामले
- कर्नाटक में दो मामले
- गुजरात में एक मामला
- दिल्ली में एक मामला
जुकाम के वायरस संग मिला ओमिक्रॉन
ओमिक्रॉन के बारे में कहा जा रहा है कि कोरोना के अब तक के वेरिएंट में ओमिक्रॉन सबसे अधिक संक्रामक है। अब तक मिले मरीजों में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गये हैं। किसी भी संक्रमित में फ्लू जैसी समस्या नहीं देखी गई है, जबकि डेल्टा में सबसे प्रमुख यही लक्षण था। एक स्टडी में सामने आया है कि ओमिक्रॉन ने आम सर्दी-जुकाम के वायरस के साथ मिलकर म्यूटेशन किया है। स्टडी के मुताबिक, वेरिएंट ने ऐसे किसी दूसरे वायरस के जिनेटिक मटीरियल के साथ म्यूटेशन कर लिया है, जिसे इंसानी शरीर का इम्यून सिस्टम पहले से पहचानता है। इस रिसर्च को लीड कर रहे वेंकी सौंदर्यराजन ने बताया कि ओमिक्रॉन जब मानव कोशिकाओं पर हमला करता है तो यह शक्ल-सूरत में काफी कुछ उसी के जैसा बन जाता है। इस कारण हमारा इम्यून सिस्टम इन वायरस पर अटैक नहीं कर पाता है। इस तरह यह वायरस इम्यून सिस्टम को चकमा देता है।