Thursday , June 1 2023

Basti: शादी की रात चुपके से फेसबुक फ्रेंड में मिलने पहुंची महिला, वहां मिला ऐसा धोखा जिसे वह कभी नहीं भूल पाएगी

बस्ती. पुराने जमाने एक कहावत थी कि ‘पानी पियो छानकर और दोस्ती करो जानकर’। लेकिन, अब ऐसा कोई नहीं करता। खासकर सोशल मीडिया के दौर में हम धड़ाधड़ ऐसे दोस्त बनाते जाते हैं, जिन्हें हम जानते नहीं, उन्हें कभी देखा तक नहीं। अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं, जब कहीं न कहीं कोई न कोई वर्चुअली दुनिया के दोस्त के फरेब का शिकार होता है। ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में, जहां एक शादीशुदा महिला धोखे का शिकार हुई है। फेसबुक फ्रेंड के चक्कर में पड़कर उसने इज्जत तो गंवाई ही, जान पर भी आफत बन आई। फिलहाल, वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। मामले में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता एक बच्चे की मां है।

पीड़िता ने तीन-चार महीने पहले ही फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती की थी। अक्सर दोनों के बीच ऑनलाइन चैटिंग होती थी। उनके बीच मिलने-मिलाने की बातें होने लगीं। 26 मई को वह छोटी बहन की शादी में आई थी। सामान लेने के बहाने फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए शाम को वह घर से निकली और सीधे उससे मिलने जा पहुंची। आरोपित अपने चचेरे भाई के साथ उसका इंतजार कर रहा था। पीड़िता के मुताबिक, दोनों ने जबरन से उसे बाइक पर बिठाया और भदेश्वरनाथ के पास सुनसान स्थान पर ले गये, जहां उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद आरोपितों ने पीड़िता का मोबाइल फोन छीन लिया और उसे पास में ही बह रही नदी में धकेल दिया।

दोनों आरोपित गिरफ्तार
देर रात पीड़िता के पिता को फोन आया कि उनकी बेटी नदी के किनारे घायल अवस्था में पड़ी है। सूचना पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती ने आपबीती सुनाई। रेप के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित चचेरे भाई हैं।

यह भी पढ़ें: भाई बनकर प्रेमिका की ससुराल पहुंचा प्रेमी और पति के सामने ही कर दी यह हरकत, विवाद के बाद पति के पैरों तले जमीन ही खिसक गई