Thursday , June 1 2023

बलिया में इस समिति में हुआ भष्ट्राचार, गैंगस्टर ने मिलीभगत से जोड़े सदस्य

बलिया. बलिया जनपद के उभाव थाना क्षेत्र के खंडवा में सहायक निबंधक फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स आजमगढ़ में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। समिति महात्मा गांधी आश्रम खंडवा बलिया के अधीक्षक दामोदर चौधरी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एक गैंगस्टर ओमप्रकाश सिंह और बबन यादव व इनके परिजनों को गैरकानूनी तरीके से सदस्य बना दिया है। कहा है कि 1956 से संचालित समिति के कुल 68 सदस्यों में से जीवित 8 सदस्यों की स्वीकृति के बिना सहायक निबंधक ने नये सदस्यों की सूची को प्रमाणित कर दी है। समिति में नये सदस्यों को शामिल करने का अधिकार मात्र अधीक्षक को है। बिना अधीक्षक के आदेश व शुल्क जमा करने के सहायक निबंधक की स्वीकृति देना मिलीभगत की तरफ इशारा कर रहा है। डीएम बलिया एसपी बलिया से लगायत थानेदार उभाँव से शिकायत पर भी कार्यवाही नहीं हो रही है। सहायक निबंधक के आदेश पर रविवार को ओमप्रकाश सिंह अपनी फर्जी सूची से चुनाव करवा रहा है।