
लखनऊ. Coronavirus Update- उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। अब लखनऊ और एनसीआर के जिलों नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। इन जिलों में अब सभी को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल करना होगा।
देश भर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। सोमवार को 24 घंटों की आई कोविड रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोरोना 2183 मामले सामने आए हैं। पिछले दिन की तुलना में यह लगभग दोगुने हैं। इस दौरान 214 लोगों की मौत हुई है, जिसमें अकेले केरल में 213 मौतें हुई हैं।
यूपी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 115 मामले सामने आए हैं, गौतमबुद्ध नगर में 65 केस, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। पिछले हफ्ते की तुलना में 141 फीसदी कोरोना के मामले बढ़े हैं।