Thursday , June 1 2023

कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा, कहा- 4 महीने बाद भी स्थायी डीजीपी तय नहीं कर पाये मुख्यमंत्री

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह ने सूबे की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार उत्तर प्रदेश के लिए स्थायी डीजीपी नहीं तय कर पा रही है। सुप्रीम कोर्ट के बनाए गए नियम के अनुसार, जिस आईपीएस अधिकारी की सर्विस 6 माह से अधिक हो, ऐसे तीन वरिष्ठ आईपीएस का पैनल यूपीएससी को भेजना होता है स्थायी डीजीपी बनाने के लिए। मगर 4 महीने से अधिक हो गए अभी तक वह नाम नहीं भेज पाई है योगी सरकार। इससे मुख्यमंत्री की नीयत पर सवालिया निशान खड़े होते हैं।

उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा यह है की उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। विगत कुछ दिनों में बाराबंकी में शराब पिलाकर गैंग रेप की घटना, बनारस में फ्रांस की युवती को शराब पिलाकर उसके साथ दुराचार और मुरादाबाद में लड़की का किडनैप कर उसके साथ गैंगरेप और फिर सड़कों पर निर्वस्त्र छोड़ देना जैसी घटनाएं यह साबित करती हैं कि पुलिस का इकबाल नदारद है। चुनाव के वक्त गृह मंत्री अमित शाह का यह कथन कि उत्तर प्रदेश में लड़कियां रात में 12 बजे भी सड़कों पर बेखौफ निकल सकती हैं को झुठलाता है। अपराधी और मनचले बेखौफ बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं पर पुलिस का रवैया बहुत ढुलमुल है।

फोटो- यूपी कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंंह

कानून-व्यवस्था पर सरकार गंभीर नहीं: कांग्रेस
प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि औरैया में एक दलित छात्र की पिटाई के बाद मौत को उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रमुखता से उठाया है। पिछले 5 सालों में उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़े अत्याचार, दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक आंदोलन छेड़ा, मगर सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कभी भी गंभीर नहीं रही और सरकार का ढुलमुल रवैया अभी भी जारी है, जिसके खिलाफ कांग्रेस लगातार संघर्षरत है। कांग्रेस की सरकार से मांग है कि उत्तर प्रदेश को तत्काल स्थायी डीजीपी दिया जाए और लचर कानून व्यवस्था पर जल्द से जल्द लगाम लगाई जाए।