Saturday , June 3 2023

UP Elections 2022 : कांग्रेस का स्पीक-अप अभियान, कल से बेरोजगार युवाओं के रोजगार फार्म भरवाएगी कांग्रेस

लखनऊ. UP Elections 2022-समाजवादी पार्टी के 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली अभियान के बाद अब यूपी में कांग्रेस पर ‘स्पीक अप’ अभियान चलाएगी। 23 जनवरी यानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से इसकी शुरुआत होगी। इस अभियान के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार युवा फ़ेसबुक और ट्विटर पर युवा विधान पर उनके विश्वास और पिछली सरकारों के साथ अपने ठगे हुए अनुभव साझा करेंगे। साथ ही कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश में जगह जगह स्टाल लगाकर बेरोज़गार युवाओं से फार्म भरवाएंगे और उन्हें रोजगार पंजीयन क्रमांक भी आवंटित करेंगे। भर्ती विधान में लिखे वादों और कार्ययोजनाओं पर शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में प्रेस कान्फ्रेंस की।

यूपी कांग्रेस के मीडिया एंड कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस का भर्ती विधान उत्तर प्रदेश के 7 करोड़ युवाओं की आशाओं, आकांक्षाओं का दस्तावेज है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी होगी, जिनमें 8 लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए होंगे।

12 परीक्षाओं के पेपर हो चुके हैं लीक
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, मेरठ और झांसी जैसे शहरों में रहकर मेहनत से तैयारी करते हैं, परीक्षा देते हैं, इसके बाद पता चलता है कि पर्चा आउट हो गया है। इस निकम्मी सरकार के शासनकाल में 12 परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं। किसी तरह परीक्षा हो भी जाती है, तो परीक्षार्थी रिजल्ट, नियुक्ति के लिए संघर्ष करते हैं। बीते पांच वर्ष में कई ऐसे मौके आए हैं जब गर्मी, बरसात, जाड़ा झेलते हुए अभ्यर्थियों पर लाठियां भांजी गई हैं, मुक़दमे लादे गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में नौकरियां बहुत हैं, नौकरी योग्य युवा कम हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी का मानना है कि उत्तर प्रदेश का हर एक युवा योग्य है, पर उसके लिए योगी सरकार अवसर पैदा नहीं कर पाई।

बनाया जाएगा जॉब कैलेंडर
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया के लिए एक जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा, जिसमें भर्ती विज्ञापन, परीक्षा, नियुक्ति की तारीखें दर्ज होंगी और इसका उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं के रोजगार के लिए नये अवसर प्रदान किये जाएंगे। मल्लाहों और निषादों के लिए विश्वस्तरीय संस्थान बनाया जाएगा जिसमें मत्स्य पालन, नौका व्यवसाय, वाटर स्पोर्ट्स से संबंधित व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही अति पिछड़े समुदाय के युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 1 फीसदी ब्याज की दर से कर्ज दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए व युवाओं को नशे के जाल से निकालने के लिए एक सेंटर खोला जाएगा, जो युवाओं की काउंसिलिंग करेगा।