
लखनऊ. Congress Manifesto- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को ‘उन्नति विधान’ नाम से कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया। सपा-भाजपा की तरह कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी महिलाओं और युवाओं पर फोकस किया है। इतना ही नहीं, 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज का भी वादा किया गया है। किसानों के लिए जहां कई राहत भरी घोषणाएं की गई हैं वहीं, पूर्व सैनिकों के लिए विधानपरिषद की एक सीट आरक्षित करने की बात कहकर जवानों को भी रिझाने का प्रयास किया है। झुग्गी वासियों को जमीन का अधिकार देने की बात कही गई है। परशुराम जयंती पर अवकाश की घोषणा कर ब्राह्मणों को और नदियों के संसाधनों पर निषादों को अधिकार की बात कहकर जातीय समीकरण भी साधने की कोशिश की गई है। प्रयागराज और वाराणसी में मां गंगा को समर्पित उत्सव कराए जाएंगे। उन्नति विधान जन घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अन्य पार्टियों की तरह दूसरे दलों की घोषणाओं को नहीं शामिल किया गया है। हमने आम लोगों के सुझावों को इसमें शामिल किया है। इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी युवाओं के लिए ‘भर्ती विधान घोषणा पत्र’ और महिलाओं के लिए ‘शक्ति विधान’ जारी कर चु
की है।
किसानों की कर्जमाफी, आवारा पशुओं के नुकसान पर मुआवजा
कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहा गया है कि यूपी में सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेहूं और धान और 400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। किसानों के लिए गोधन न्याय योजना शुरू की जाएगी जिसके तहत किसानों से दो रुपये किलो गोबर खरीदा जाएगा। साथ ही आवारा पशुओं के नुकसान पर पीड़ितों को प्रति एकड़ तीन हजार रुपए मुआवजे देने की बात कही गई है।
सरकारी नौकरी में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण
कांग्रेस के घोषणा पत्र में 20 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया है। इनमें से 40 फीसदी नौकरियां महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। आउटसोर्सिंग बंद करने की बात कही गई है। 10वीं और 12वीं पास बेटियों को स्मार्ट फोन और स्कूटी दी जाएगी। महिला पुलिसकर्मियों की गृह जनपद में पोस्टिंग की जाएगी। केजी से पीजी तक एससी-एसटी को मुफ्त शिक्षा।
नियमित होंगे संविदाकर्मी
शिक्षामित्रों सहित सभी संविदा कर्मियों का चरणबद्ध तरीके से नियमित किया जाएगा। स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले रसोइये को 5000 रुपए मानदेय दिया जाएगा। ग्राम प्रधान का वेतन बढ़ाने व चौकीदार का वेतन 5 हजार रुपए करने का वादा किया गया है। छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए क्लस्टर विकसित किये जाएंगे। सूक्ष्म और लघु उद्योग के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के तहत गारंटी मुक्त लोन। सौर ऊर्जा के अलावा ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण कम करने को इलेक्ट्रॉनिक सरकारी वाहनों को बढ़ावा
देने का भी वादा किया गया। दिव्यांगों को तीन हजार रुपए पेंशन दी जाएगी।
हाफ होगा बिजली का बिल
प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में काग्रेस की सरकार बनने पर सभी का बिजली बिल हाफ किया जाएगा। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान जिनका भी बिजली का बिल बकाया है, उसे माफ किया जाएगा। इसके अलावा कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा दिक्कत झेलने वाले पीड़ित परिवारों को 25 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं की मृत्यु पर 50 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।
अन्य बड़ी घोषणाएं
- प्रदेश का गृहमंत्री दलित वर्ग से होगा
- कोल समुदाय को आदिवासी जनजाति का दर्जा दिया जाएगा
- स्कूल फीस पर मौजूदा नियमों को लागू किया जाएगा।
- अल्पसंख्यक संस्थानों की संवैधानिक स्वायत्तता बहाल की जाएगी
- सड़कों और राजमार्ग के रख-रखाव के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया जाएगा।
- कारीगरों और बुनकरों के लिए सीट सुरक्षित करने के साथ विधान परिषद का विस्तार करेंगे
- सभी ओबीसी उप जातियों को आरक्षण का लाभ मिले, सबसे पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए उप-कोटा
- बाढ़ सहित प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव से पीड़ित गरीब परिवारों के लिए जोखिम बीमा योजना
- यूपी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों की लक्षित संख्या को 400 से बढ़ाकर 2030 तक 6,000 किया जाएगा
- पानी की कमी वाले क्षेत्रों, विशेषकर बुंदेलखंड में सिंचाई सुनिश्चित करने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार होगा
- मेंथा तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव कम करने के विकल्प तलाशे जाएंगे और उन्हें लागू किया जाएगा