Thursday , June 1 2023

Lakhimpur Violence: लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद, कांग्रेस नेता अंशू अवस्थी ने बीजेपी सरकार को घेरा

लखनऊ. यूपी कांग्रेस के संयोजक व प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आशीष मिश्रा की जमानत रद करने के फैसले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय भाजपा सरकार के असल चरित्र की पोल खोलता है कि बीजेपी किसान प्रेम की झूठी बात करती है। उन्होंने नैतिकता के आधार पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष की जमानत रद्द कर दी है। मामले की सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने आशीष को एक हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीड़ित पक्ष को नहीं सुना। एफआईआर, पीड़ित परिवार के पक्ष और बाकी तमाम बिंदुओं पर विचार करते हुए आशीष की जमानत तत्काल रद्द की जाती है।