Thursday , June 1 2023

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के ट्वीट से कांग्रेस में भी हलचल तेज, प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने दिया बड़ा बयान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहाकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान से साफ हो गया है कि भाजपा में व्यापक स्तर पर असंतोष है। कहा कि भले ही यह भाजपा का अंदरूनी मामला है, लेकिन इस अंतर्द्वंद से उत्तर प्रदेश का नुकसान हो रहा है। इसी खींचतान से बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर बढ़ गया, इसलिए हमारी चिंता प्रदेश वासियों को लेकर है। जनता ने भारतीय जनता पार्टी को इतना बड़ा जनादेश बड़ी उम्मीदों और भरोसे पर दिया, लेकिन वह जनता के हित में काम करने के बजाय आपस में झगड़ रहे हैं।

https://www.youtube.com/shorts/SrkcjwQNg-c

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को एक छोटा सा ट्वीट किया, सियासी गलियारों में जिसका बड़ा धमाका हुआ। इसी के बाद से अटकलें शुरू हो गईं कि केशव मौर्य जल्द ही उपमुख्यमंत्री का पद छोड़ सकते हैं। राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया पर इसी को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई कि क्या वह अपना पद छोड़ने जा रहे हैं। दरअसल, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, “सरकार संगठन से बड़ा है।”