Thursday , June 1 2023

प्रो. वीएस राम की स्मृति में लखनऊ विश्वविद्यालय में स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग व कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

competition

लखनऊ. सोमवार को को भारत के प्रथम राजनीति विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में प्रतिष्ठित करने वाले महान प्रो0 वी0एस0 राम की स्मृति के उपलक्ष्य में प्रो0 वी0 एस0 रामन्यास, राजनीति विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय के तत्वाधान मे दो दिवसीय स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, कविता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के सभी विभागों सहित अन्य महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

पहले दिनस्लो गनराइटिंग, पोस्टर मेंकिग एवं कवितापाठ में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ0 शिखा चैहान, सहायक आचार्य ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में संख्या अधिक होने के कारण स्क्रीनिंग समिति द्वारा विद्यार्थियों को शार्टलिस्ट किया गया।

परपोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों द्वारा वैश्विक एकता, प्रकृति और मनुष्यता के विविध रंगों को अपने पोस्टर में उकेरा। भारत कीळ20 अध्यक्षता विषय कस्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसके पश्चात् ‘देशभक्ति’ को समर्पित कविता पाठप्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतिभागियों ने अपने लेखनी कासस्वर पाठ कर समा बांध दिया, कई विद्यार्थियों ने खूब तालियां बटोरी। राजनीतिविज्ञान के मूर्घन्य विद्वान रहे प्रो0 एस0के0 द्विवेदी, प्रो0 रमेश दीक्षित, मध्यकालीन व आधुनिकभारतीय इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 शमामहमूद एवं हिन्दी विभाग की डा0 ममता तिवारी निर्णायकमण्डल के रूप में रहे।

इस दौरान राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 मनुका खन्ना, प्रो0 संजय गुप्ता, प्रो0 कमलकुमार, प्रो0 कविराज, प्रो0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 अमित कुशवाहा, डा0 राजीव सागर, डा0 माधुरी साहू, डा0 अनामिका, डा0 जितेन्द्र कुमार, डा0 दिनेश व अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।