Thursday , June 1 2023

Women’s Cricket Competition 2022 Final : गोल्ड के लिए आमने-सामने India-W vs Australia-W

स्पोर्ट्स डेस्क. Commonwealth Games Women’s Cricket Competition 2022- का फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। रात 9:30 गोल्ड मेडल के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। फिलहाल, दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। वहीं, कांस्य पदक के लिए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 2:30 बजे से मैच खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजर कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार आयोजित हुई क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने पर है, जबकि उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत चुनौती है।

सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 रनों से हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराया है। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया अभी एक भी मैच नहीं हारी है, जबकि भारत को अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार विमेंस क्रिकेट को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स में इंग्लैंड रन आउट, कांटे के मुकाबले में 4 रन से जीती टीम इंडिया, क्रिकेट में भारत का मेडल पक्का

IND vs WI 5th T20 आज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज टी20 सीरीज का पांचवां व अंतिम मैच खेला जाएगा। शनिवार को भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गये चौथे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 191 रन बनाये थे, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 19.1 ओवरों में 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच में 17 रन देकर दो विकेट लेने वाले आवेश खान को प्लेयर ऑफ दि मैच से नवाजा गया है।