
स्पोर्ट्स डेस्क. Commonwealth Games Women’s Cricket Competition 2022 के फाइनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई। गोल्ड मेडल जीतने के लिए भारत को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी लेकिन, टीम 9 रनों से मैच हार गई। नतीजन ऑस्ट्रेलिया ने गोल्ड पर कब्जा किया और भारत को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम को कांस्य पदक मिला है। पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में हार गई। वर्ल्ड कप और T20I वर्ल्ड कप के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में नाकआउट मुकाबलों में हार के चलते भारतीय महिला टीम को चोकर्स कहा जा रहा है।
कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार आयोजित हुई क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में भारत ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। लेकिन, समर्थकों को इतने से संतोष नहीं मिला। फैंस का कहना है कि टीम जिस तरह के फॉर्म में चल रही है, गोल्ड मेडल की हकदार थी। 2017 के बाद से अब तक के आंकड़ों के जरिये महिला क्रिकेट टीम को चोकर कहा जा रहा है। हालांकि, 2023 में साउथ अफ्रीका में होने वाले टी20 वर्ल्ड में भारतीय टीम के पास खुद पर लगे चोकर्स के दाग को हटाने का मौका होगा।
भारतीय टीम को क्यों कहा जा रहा है चोकर?
2017 के बाद से भारतीय महिला टीम की स्थिति कुछ ऐसी ही रही है जब उसे नाकआउट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 2017 वर्ल्ड कप में रनर अप और 2022 में न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना पड़ा था। 2018 में हुए T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनलिस्ट और 2020 में रनर पोजीशन पर रही थी। अब कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय टीम एक बार फिर रनर अप पोजिशन पर रही है, जबकि ग्रुप मुकाबलों में हमेशा ही टीम इंडिया ने मजबूत दावेदारी पेश की है।
कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल मुकाबला
कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 161 रन बनाये थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Beth Mooney ने सबसे अधिक 61 और कप्तान Meg Lanning ने 36 रन बनाये। भारत की तरफ से रेणुका सिंह व स्नेह राणा ने 2-2 जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम की इन्फॉर्म बैट्समैन स्मृति मांधना 6 रन बनाकर आउट हो गईं। उस वक्त टीम का कुल स्कोर 16 रन था। कप्तान हरमनप्रीत कौर (65) जेमिमाह रोड्रिंग्स (33) शानदार साझेदारी कर टीम को जीत के ट्रैक पर लाईं, लेकिन हरमनप्रीत कौर के ऑउट होते ही ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने दबदबा बना लिया। पूरी भारतीय टीम 19.3 ओवरों में 152 रनों पर ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स में इंग्लैंड रन आउट, कांटे के मुकाबले में 4 रन से जीती टीम इंडिया