
बागपत. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागबत में रविवार को हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ सांसद सत्यपाल सिंह भी मौजूद रहे। इस मशीन के लगने से मरीजों को अस्पताल या प्राइवेट लैब के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस एक ही मशीन से खून, दिल और शुगर समेत 52 तरह की जांचें हो पाएंगी। हेल्थ एटीएम के साथ एक कर्मी होगा, जो जांचों में मरीजों की मदद करेगा। जांच के बाद एटीएम मशीन से मरीज की रिपोर्ट निकलेगी, जिसमें मरीज की सभी समस्याएं लिखी होंगी।
क्या-क्यों होंगी जांचें-
इस हेल्थ एटीएम से लगभग 52 तरह की जांचें हो सकेंगी। मशीन से एटीएम की तरह मरीज की जांच रिपोर्ट निकलेगी। जांचों की बाच करें, तो हेल्थ एटीएम से रैपिड डायग्नाॅस्टिक चेकअप, के अलावा, नांक, कान, आंख, ब्लड प्रेशर, बुखार, ईसीजी, एचआईवी, कॉलस्ट्रोल, थाइराइड, शुगर, ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, डेंगू, मलेरिया, आक्सीजन का लेवल, प्रेगनेंसी, फैट, त्वचा प्रोटीन, गुर्दे व मूत्र की जांच सहित 52 जांचे होंगी। जांच के बाद मरीज का डाइट चार्ट व मेंटल स्ट्रेस के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
सीएम ने खिलाड़ियों से की मुलाकात-
हैल्थ एटीएम के उदघाटन के साथ ही सीएम ने सीएचसी का निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। सीएम ने हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पहले बागपत पहुंचकर सीएम योगी ने सबसे पहले किसान इंटर कालेज में स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने अर्जुन अवार्डी समेत अन्य सभी खेलों के अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों से बातचीत की। उन्होंने खिलाड़ियों को सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया।