लखनऊ. कोविड से रक्षा का एक और कवच सभी प्रदेशवासियों को प्रदान करने के लिए सीएम योगी ने निःशुल्क प्रिकॉशन डोज अभियान का शुक्रवार को शुभारंभ किया। लखनऊ के सिविल अस्पताल से उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने प्रिकॉशन डोज ले रहे लाभार्थियों से मुलाकात की व उनका हाल जाना। अस्पताल में सभी लाभार्थियों को मिलने के बाद उन्होंने कहा कि भारत सरकार के चरणबद्ध टीकाकरण कार्यक्रम से जुड़कर उसे सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण में सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में अब तक 18 से ज्यादा आयुवर्ग में टीकाकरण की 104% प्रथम खुराक व 98.11% द्वितीय खुराक दी जा चुकी है। देखें वीडियो.