लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो संदेश जारी कर प्रदेशवासियों से प्लास्टिक को इस्तेमाल न करके पर्यावरण की रक्षा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खासतौर पर सिंगल यूज प्लास्टिक का कचड़ा संपूर्ण विश्व के लिए चिंता का विषय है। सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए प्रदेश व देशभर में एक जुलाई से अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोगों को इसके घातक परिणामों से अवगत भी कराया जाएगा। देखिए सीएम ने और क्या-क्या कहा।