Thursday , June 1 2023

सीएम योगी का रक्षाबंधन पर तोहफा, जल्द ही महिलाएं बस में करेंगी फ्री में यात्रा

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग के शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत के ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, सारथी हॉल व बस अड्डों का लोकार्पण किया। साथ ही 150 नई BS-6 डीजल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने रक्षा बंधन को मौके पर प्रदेश की सभी बहन, बेटियों को अगले 48 घंटे यानी आज रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक तक नि:शुल्क यात्रा करने की सुविधा भी दी।

सीएम योगी ने कहा कि रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व परिवहन निगम द्वारा 150 BS-6 बसों के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई देता हूं। आज प्रदेश के सभी 75 जनपदों को पहले चरण में दो-दो बसें प्राप्त हो रही हैं, इसके साथ ही झांसी, बरेली, अलीगढ़ में ड्राइविंग ट्रेंनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट का लोकार्पण, बरेली बस अड्डा एवं श्रावस्ती स्थित गिलौला बस अड्डा का शिलान्यास भी संपन्न हुआ है।

उन्होंने कहा कि जब भी एक आम आदमी अपने गंतव्य की ओर जाता है तो उसका पहला वास्ता बस अड्डे से पड़ता है। अगर भारत के एयरपोर्ट विश्वस्तरीय बन सकते हैं तो हम अपने बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित क्यों नहीं कर सकते। इस दिशा में UPSRTC को कार्य करना होगा।