Saturday , June 3 2023

बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, बाढ़ की चपेट में 18 जिलों के 1370 गांव, सीएम योगी आज करेंगे निरीक्षण

File Pic

लखनऊ. बेमौसम बारिश ने किसानों की कमरतोड़ दी है। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। खेतों में पानी भरने की वजह से मक्का, धान और अन्य फसलें गिर गई हैं। कई जिलों में बाढ़ ने हजारों एकड़ जमीन को अपने आगोश में ले लिया है। कई जगह लोगों के आशियाने भी जमींदोज हो गये हैं। असमय बारिश की वजह से कई लोगों की मौत हुई है। कइयों के आशियाने जमींदोज हो गये हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अतिवृष्टि, आकाशीय विद्युत, सर्पदंश तथा डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में जाएंगे। बाढ़ राहत कैम्पों का निरीक्षण करेंगे और राहत सामग्री वितरित भी करेंगे।

उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार गंगा नदी जनपद बदायूं (कचलाब्रिज) में, शारदा नदी जनपद लखीमपुर खीरी (पलियाकलां एवं शारदानगर) में, सरयू बबई नदी जनपद बहराइच (गायघाट) में, घाघरा नदी जनपद बाराबंकी (एल्गिनब्रिज), जनपद अयोध्या व जनपद बलिया (तुर्तीपार), राप्ती नदी जनपद श्रावस्ती (भिनगा), जनपद बलरामपुर, जनपद सिद्धार्थनगर (बांसी) व जनपद गोरखपुर (बर्डघाट), बूढ़ी राप्ती नदी जनपद सिद्धार्थनगर (ककरही), रोहिन नदी जनपद महराजगंज (त्रिमोहिनीघाट) तथा कुआनो नदी जनपद गोण्डा (चन्द्रदीपघाट) में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं।

18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ से प्रभावित
राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार वर्तमान में प्रदेश के 18 जनपदों के 1370 गांव, बलरामपुर (287), सिद्धार्थनगर (129), गोरखपुर (120), श्रावस्ती (114), गोण्डा (110), बहराइच (102), लखीमपुर खीरी (86), बाराबंकी (82), बुलन्दशहर (68), महराजगंज (63), आजमगढ़ (60), सीतापुर (57), बस्ती (32), संतकबीरनगर (19), कुशीनगर (14), मऊ (13), अयोध्या (12) तथा अम्बेडकरनगर (02) बाढ़ से प्रभावित हैं।