Thursday , June 1 2023

UP Elections 2022: सीएम योगी ने दाखिल किया नामांकन, अमित शाह ने बताया- क्यों फिर से 300 पार जाएगी बीजेपी

गोरखपुर. UP Elections 2022- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन भर दिया है। नामांकन से पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया और फिर अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पैदल ही अमित शाह के साथ गोरखपुर कलेक्ट्रेट नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। धर्मेन्द्र प्रधान भी साथ में थे। सीएम योगी आदित्यनाथ को इस दौरान वहां पर आधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं दिया गया। यहां पर योगी आदित्यनाथ बतौर यूपी के सीएम नहीं, बल्कि एक उम्मीदवार के रूप में पहुंचे थे।

फिर से 300 प्लस सीटें जीतकर इतिहास रचेगी भाजपा: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए 300 प्लस सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा एक बार फिर इतिहास दोहराने जा रही है। सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि बुआ-बबुआ की सरकार में जापानी इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों का सिलसिला पूरे पूर्वांचल में जारी रहा। योगी की सरकार आते ही 5 साल में यह रोग 90 प्रतिशत कम हो गया। कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने कानून का शासन स्थापित किया है। अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे माफिया जेल में हैं। बड़े अपराधी जमानत तुड़वाकर जेल जा रहे हैं। इस चुनाव में विपक्ष के पास दुष्प्रचार के लिए अलावा कोई मुद्दा नहीं है। अमित शाह ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष राज्य होगा। विपक्ष यहां पर कितनी भी कोशिश कर ले, भाजपा 300 से ऊपर सीट पाएगी।

अमित शाह ने कहा कि एक जमाने में गोरखपुर यूपी-बिहार को माफियाओं के छिपने का स्थान माना जाता था। आज उत्तर प्रदेश के विकास में गोरखपुर की महत्वपूर्ण भागीदारी है। उन्होंने गोरखपुर के ‘जी’ मतलब- गंगा एक्सप्रेस-वे, ‘ओ’– ऑर्गेनिक कृषि, ‘आर’ – रोड, ‘ए’– एम्स, ‘के-एच’- खाद का कारखाना, ‘पी-यू’- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और ‘आर’ का मतलब रीजनल मेडिकल सेंटर है।