Thursday , June 1 2023

विधानसभा सदस्य पद की शपथ लेते ही अखिलेश से मिले योगी, जानें- दोनों ने क्या कहा?

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित नव निर्वाचित विधायकों ने सोमवार को विधानसभा सदस्य पद की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिले। कहा कि मैं सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं। ऐसी अपेक्षा है कि सभी सदस्य सदन की मर्यादा और विकास में सभी रुचि लेकर कार्य करेंगे। गौरतलब है कि इस बार यानी अठारहवीं विधान सभा के 126 सदस्य पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

अखिलेश यादव ने कहा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी।