Kedarnath Dham- वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आज से बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गये हैं। शुभ मुहूर्त में आज 06 मई को सुबह 6:15 बजे सबसे पहले मुख्य पुजारी ने बाबा की डोली लेकर मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान बाबा की एक झलक पाने को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। 10 हजार श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बाबा केदारनाथ के दर्शन किये। इसी के साथ चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है। गौरतलब है कि कोरोना के दौर में दो साल में पहली बार भक्त बाबा के दर्शन कर रहे हैं।