नई दिल्ली. चुनावी माहौल के बीच आये दो बयानों से उत्तर प्रदेश और पंजाब ही नहीं पूरे देश का सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। एक बयान है पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी का जिसमें वह ‘यूपी-बिहार के भइयों’ को सत्ता पाने से रोकने की बात कह रहे हैं और दूसरा बयान है कवि कुमार विश्वास का, जिसमें वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। दोनों ही मामलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, चन्नी और केजरीवाल दोनों ने ही विवाद पर अपना रुख स्पष्ट भी किया है। फिलहाल राजनैतिक गलियारों में सवाल गूंज रहा है कि सीएम चन्नी का बयान और कुमार विश्वास के खुलासे का पंजाब और यूपी चुनाव पर कितना पड़ेगा असर? फिलहाल इसका जवाब तो 10 मार्च को मिलेगा जब चुनाव के नतीजे आएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पत्र का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के बीच कथित संबंधों की जांच कराने का वादा किया है।