
दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है। उसी का असर है कि लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है। इस बीच सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposite- FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में भी बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें कि हाल ही में इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, एसबीआई, पीएनबी ने भी अपनी-अपनी एफडी की दरों को बढ़ा चुके हैं। दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है।
10 जुलाई से नई दरें लागू
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नई दरें 10 जुलाई, 2022 से प्रभावी हो गई हैं। बैंक ने 2 करोड़ से कम के एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। ऐसे में 15 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 2.90 फीसदी पर बनी हुई है। बैंक 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.75 फीसदी ब्याज दर देना जारी रखेगा। 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को 3.25 फीसदी से बढ़ाकर 3.35 फीसदी कर दी गई है। जबकि 31-45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर को 2.90 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दिया गया है।
इनपर ये होंगी ब्याज दरें
आपको बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अब 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.80 फीसदी की बजाए 3.85 फीसदी ब्याज देगा। 180 और 364 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 4.35 फीसदी की जगह 4.40 फीसदी की ब्याज दर दी जाएगी। 1 साल और 2 साल से कम की मैच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 5.20 फीसदी की बजाए 5.25 फीसदी की ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा।