Thursday , June 1 2023

मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड, डिप्टी सीएम ने कहा – स्वागत है

दिल्ली. CBI raids Manish Sisodia’s house. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापा मारा है। शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली एनसीआर में करीब 20 जगहों पर छापेमारी की है। इसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया व दिल्ली के तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरावा गोपी कृष्ण का घर शामिल है। मनीष सिसोदिया पर आबकारी विभाग से जुड़े शराब लाइसेंस में नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप है। इससे सरकार को करीब 144 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मनीष सिसोदिया ने खुद सीबीआई रेड की जानकारी दी है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा ‘सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया।

सीएम केजरीवाल ने भी किया ट्वीट-

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ‘जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।

क्या है मामला-

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के आधार पर आबकारी नीति में कथित गड़बड़ियों को लेकर मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। यह रिपोर्ट 8 जुलाई को उपराज्यपाल को भेजी गई थी। रिपोर्ट में बीते वर्ष लागू की गई एक्साइज पॉलिसी पर सवाल उठाए गए थ साथ ही आरोप लगाए गए थे कि नई नीति से दिल्ली एक्साइज एक्ट और दिल्ली एक्साइज रूल्स का उल्लंघन हुआ है। इसके अतिरिक्त शराब बेचने वालों की लाइसेंस फीस माफ करने से सरकार को 144 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है व आबकारी मंत्री के तौर पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इन प्रावधानों की अनदेखी की है, ऐसे भी आरोप उनपर लगे हैं।