Thursday , June 1 2023

Mahant Narendra Giri Case : महंत नरेंद्र गिरि को सुसाइड के लिए आनंद गिरि ने ही किया था मजूबर, 60 दिन बाद CBI ने दाखिल की चार्जशीट

प्रयागराज. Mahant Narendra Giri Death Case- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उनके ही शिष्य आनंद गिरि ने मजबूर किया था। महंत नरेंद्र गिरि के खुदकुशी प्रकरण मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अदालत में आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, आनंदगिरि की ब्लैकमेलिंग के कारण नरेंद्र गिरि इतना परेशान हो गये थे कि उन्हें सुसाइड जैसा कदम उठाना पड़ा। सीबीआई ने सुसाइड पूर्व वीडियो, सुसाइड नोट, तमाम ऑडियो क्लिप और 154 लोगों के बयान को चार्जशीट का आधार बनाया है। कोर्ट ने महंत नरेंद्र गिरि के मर्डर मिस्ट्री चार्ज शीट का संज्ञान लेते हुए 25 तारीख अगली डेट तय की है।

25 नवंबर को होगी सुनवाई
सीबीआई टीम ने आनंद गिरि, आध्या तिवारी और संदीप तिवारी महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी माना है। दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सीजेएम कोर्ट में 25 नवम्बर को सुनवाई होगी। की है। तीनों आरोपित प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में हैं। सीबीआई ने महंत नरेंद्र की मौत के 60 दिनों बाद सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

पंखे से लटकता मिला था शव
प्रयागराज अल्लापुर स्थित बाघम्भरी मठ के एक कमरे में महंत नरेंद्र गिरि का पंखे से लटकता शव मिला था। लाश के पास से एक सुइसाइड नोट भी बरामद हुआ था। सुसाइड नोट के मुताबिक, महंत नरेंद्र गिरि ने अपने शिष्य आनंद गिरि पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। मामले में पुलिस ने आनंद गिरि को हरिद्वार से गिरफ्तार किया था। मामले की जांच सीबीआई कर रही है।