Thursday , June 1 2023

कानून सबके लिए एक! तो श्रीकांत त्यागी के बाद ग्रैंड ओमेक्स के दूसरे निवासियों के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नोएडा. नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में कई अपार्टमेंट मालिकों द्वारा आम जगहों पर अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। बीते महीने ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के भूतल अपार्टमेंट के सामने खुली जगह में ताड़ के पेड़ लगाए जाने का विरोध करने वाली एक महिला को गाली देने और उससे हाथापाई करने के बाद त्यागी को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद श्रीकांत के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला था। इसका त्यागी की पत्नी ने विरोध करते हुए कहा था कि कानून सभी के लिए एक समान है, तो अन्य निवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाना चाहिए। इसी के मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है।

48 घंटों के दिया गया था समय-

प्राधिकरण द्वारा 48 घंटे के नोटिस के मद्देनजर अतिक्रमण, ज्यादातर भूतल के अपार्टमेंट के बाहर अस्थायी निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि कई बुलडोजर और लगभग आधा दर्जन डंपर ट्रकों का इस्तेमाल विध्वंस के लिए किया गया था। भारी पुलिस बल के बीच यह कार्रवाई की गई है।

सोसाइटी वालों ने किया विरोध-

कई सोसायटी के निवासियों, जिन्होंने अतिक्रमण किया था, ने शुरू में बुलडोजर और ट्रकों को सोसायटी में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की। कुछ ने विरोध में बैठकर अपने फ्लैटों पर बुलडोजर न चलाने का आग्रह भी किया। एसीपी (मध्य नोएडा 1) अब्दुल कादिर ने कहा, “शुरुआती प्रतिरोध के बाद प्रक्रिया में कोई कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति नहीं थी। पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।”