
सहारनपुर. Bulldozer on Haji Iqbal property. योगी सरकार में बुलडोजर लगातार अवैध कब्जे पर भारी पड़ रहा है। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सहारनपुर में हाजी इकबाल के आवास पर बुलडोजर चलाया गया। सोमवार दोपहर एक बजे एसडीए की टीम हाजी इकबाल के आवास पर पहुंची। टीम ने मकान के मुख्य गेट व छज्जे को जमीदोज कर दिया। एसडीए की सचिव और एसडीएम सदर किंशुक श्रीवास्तव ने टीम का नेतृत्व किया और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की अंजाम दिया। हाजी इकबाल के खिलाफ कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
वहीं इस पुरे मामले पर एडीएम रजनीश मिश्रा का कहना है कि हाजी इकबाल ने यह कोठी विकास प्राधिकरण में बिना नक्शा पास कराए बनवाई थी, जिसके लिए उनको नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोई संतुष्ट जवाब नहीं आया। इस वजह से यह कार्रवाई की गई है।उन्होंने आगे बताया कि उसके दूसरे मकानों को भी देखा जा रहा है। विकास प्राधिकरण को कमियां नजर आने पर वहां पर भी कार्रवाई होगी।