
नोएडा. नोएडा सेक्टर 93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स में महिला का दुर्वव्यवहार करने वाले और खुद को भाजपा नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी के घर के अवैध कब्जे पर ‘योगी बाबा’ का बुलडोजर चल गया है। सोमवार सुबह नोएडाा अथॉरिटी, पुलिस टीम व जेसीबी ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी पहुंचे और श्रीकांत त्यागी के निवास स्थान पर कार्रवाई शुरू की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्रवाई से खुश सोसाइटी के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाई है। हालांकि श्रीकांत त्यागी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
सोमवार सुबह कार्रवाई करने को लेकर नोएडा अथॉरिटी की ओर से बुलडोजर व साथ में हथौड़ा फावड़ा के साथ कर्मचारी को श्रीकांत त्यागी के ठिकाने भेजा गया। साथ ही बाद में जेसीबी भी पहुंचा और श्रीकांत त्यागी के अवैध अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। बुलडोजर से आरोपी के अतिक्रमण को गिराया गया। साथ ही ग्राउंड फ्लोर के फ्लैट के सामने लगे पेड़ों को भी उखाड़ फेंका गया।
ये भी पढ़ें- सपा जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, ट्रक आधा किलोमीटर तक घसीटती ले गई जिलाध्यक्ष की कार, देखें खौफनाक VIDEO
जल्द होगा गिरफ्तार-
सोसाइटी के लोग यह देख योगी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। साथ ही एक दूसरे को मिठाईयां खिलाईं। मामले पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजेश एस का कहना है कि पुलिस की टीम ने रविवार को आरोपी नेता श्रीकांत त्यागी के दिल्ली, नोएडा, लखनऊ के कुल 15 ठिकानों पर छापामारी की। पुलिस की टीम श्रीकांत त्यागी के करीबी रिश्तेदारों व दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शुक्रवार सुबह कथित बीजेपी नेता ने मामूली विवाद पर सोसायटी की रहने वाली एक महिला के साथ बेहद अभद्र व्यवहार किया था, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।